चक्रधरपुर, अगस्त 30 -- सोनुवा।सोनुवा चांदनी चौक समीप मस्जिद के सामने एनएच 320डी किनारे स्थित खम्बे में लगे बिजली केबल में अचानक आग लग गयी। घटना शनिवार सुबह करीब नौ बजे की बचायी जा रही है। देखते-ही-देखते यह आग भयानक रुप में गयी। आग कई घरों में सप्लाई हुई बिजली तार में लग गयी। केबल से आग की लपटे टूट कर जलते हुए केबल के टूकड़ो के साथ एनएच 320डी पर गिरने लगी। बिजली केबल में आग लगता देख वाहन चालक समेत पैदल चल रहे राहगिर रुक गये। सड़क के दोनो ओर जाम लग गया। आनन-फ़ानन में बिजली कर्मियों की सूचना गई व बिजली सप्लाई काट दिया गया। जिसके बाद आग काबू में आया। यदि समय रहते बिजली सप्लाई काट दी नहीं जाती तो एक बड़ी घटना घट सकती थी। एनएच 320डी पर गुजरने वाले वाहनों में आग लग सकती थी। इसके अलावा बिजली पोल के नीचे कच्चे मकानों में बिजली शॉर्ट सर्किट के कारण...