बुलंदशहर, जून 12 -- बिजली के निजीकरण व स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ किसानो को 18 घंटे बिजली देने,कृषि के लिए बिना शर्त निशुल्क बिजली व घरेलू उपभोक्ताओं को 300 यूनिट फ्री बिजली, आंधी मे टूटे खम्बों व तारों को ठीक कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने, किसानों को सामान्य योजना में नलकूप कनेक्शन उपलब्ध कराने की मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश किसान सभा के प्रदेशव्यापी आह्वान पर गांव मूढ़ी बकापुर विद्युत उपकेंद्र पर धरना दिया गया। धरने में किसान सभा के प्रदेश संयुक्त सचिव चंद्रपाल सिंह, महेन्द्र सिंह, सीताराम शर्मा,हारिस प्रधान,अनिल कुमार,जगवीर सिंह, चंद्रवीर सिंह, नरेन्द्र, धर्मपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह संजीव कुमार, प्रमोद कुमार, कालू मौजूद रहे। उधर, गांव जाड़ौल बिजलीघर पर किसानों ने प्रदर्शन करते हुए दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया गया। प्रदर्शन में जगवीर ...