घाटशिला, अप्रैल 22 -- जादूगोड़ा। झारखंड मुक्ति मोर्चा पोटका प्रखंड कमेटी सोमवार को जादूगोड़ा के सहायक विद्युत अभियंता से क्षेत्र की विभिन्न बिजली समस्याओं को लेकर मिला। जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन ने कहा कि प्रखंड के 34 पंचायत के विभिन्न प्रकार के बिजली से संबंधित समस्याओं के बारे में नए एसडीओ को अवगत कराया गया। इस दौरान लोगों ने कहा कि बिजली मित्र के द्वारा प्रत्येक माह बिजली बिल अपडेट नहीं करने की वजह से बहुत सारे लोगों का बिजली बिल में विसंगति हो रही है। इसके कारण बिजली बिल में काफी वृद्धि कंप्यूटर में शो कर रहा हैं एवं विभाग का निष्क्रियता के कारण त्रुटि बिजली बिल से उपभोक्ता जूझ रहे हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से एसडीओ से मांग की कि बिजली मित्र नियमित रूप से घर-घर जाकर मीटर को अपडेट करें, ताकि बिजली बिल विसंगति दू...