बागेश्वर, फरवरी 21 -- बागेश्वर। बनलेख के पास बिजली की लाइन में चीड़ का पेड़ गिरने से दुग-नाकुरी तहसील के करीब आधा दर्जन गांव लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं। तीन दिन से लोगों के फ्रिज व कंप्यूटर शोपीस बने हुए हैं। हालांकि विभाग ने विजयुर उप केंद्र से लाइन जोड़ी है, लेकिन इसका भी लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों ने जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की है। बुधवार की शाम करीब तीन बजे से पचार, किड्ई, जारती, पपोली समेत आधा दर्जन गांव में लो वोल्टेज की समस्या शुरू हो गई। यह लाइन बनलेख उप केंद्र से जुड़ी है। ग्रामीणों की शिकायत के बाद विभाग ने वियजपुर उप केंद्र से लाइन जोड़ी गई, लेकिन इसके बाद नई समस्या शुरू हो गई। एक ही गांव में तीन किस्म की बिजली आपूर्ति होने लगी। पचार गांव के आधे हिस्से में फुल वोल्टे, जबकि आधे में लो वोल्टेज ...