गाज़ियाबाद, अक्टूबर 3 -- गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट शुक्रवार को विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता से मिला। किसानों ने चोरी हुई बिजली की लाइन ठीक कराने की मांग की। किसान नेता मनोज नागर ने बताया कि डासना देहात के रघुनाथपुर विद्युत उपकेंद्र से गुर्जर गढ़ी गांव के किसानों के लिए जा रही बिजली लाइन 25 सितंबर को चोरी कर ली गई थी। लाइन चोरी होने से किसान परेशान हैं।वह खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे। किसानों ने मुख्य अभियंता से 11 हजार की लाइन ठीक करने की मांग की।किसानों का कहना है कि धान और अन्य फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही। मुख्य अभियंता नरेश भारती ने किसानों को लाइन ठीक कराने का आश्वासन दिया। इस मौके पर प्रमोद त्यागी, धूम सिंह प्रधान जी सुरेंद्र नागर, धीरेंद्र, ईश्वर वीरेंद्र, करण प्रताप और कौशल नागर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...