बदायूं, जून 19 -- उघैती, संवाददाता। मेवली गांव में बिजली की एबीसी लाइन का तार टूटकर सड़क पर गिर गया। तार टूटते ही उसमें स्पार्किंग होने लगी। स्पार्किंग के बाद रोड पर भगदड़ मच गई। बकरियों का झुंड एवं एक पेंटर भी चपेट में आने से बच गया। घटना बुधवार की सुबह करीब नौ बजे की है। बिजली की सप्लाई चालू थी। अचानक प्राथमिक विद्यालय से कुछ दूरी पर सहकारी समिति वाली गली में एबीसी लाइन की केबिल टूटकर गिर गई। लाइन टूटने के बाद जमीन पर ही धमाके होने लगे। इस बीच बकरियों के झुंड को बमुश्किल बचाया गया। रास्ते से गुजर रहे पेंटर भारत सिंह भी बाल-बाल बच गए। इसके बाद सूचना पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सप्लाई बंद की, जिसे दोपहर बाद ठीक कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...