अररिया, जून 12 -- पलासी( ए.सं)। पलासी के लचर बिजली व्यवस्था को लेकर बुधवार को पलासी प्रखंड के बलुआ दुर्गा मंदिर प्रागंण में एक बैठक आयोजित की गई। 33/11 विद्युत शक्ति उपकेंद्र पलासी को बलुआ ड्योढ़ी 132/33 ग्रीड स्टेशन से बिजली आपूर्ति प्रदान करने की मांग पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित लोगों द्वारा आगामी दस दिनों में 33/11 विद्युत शक्ति उपकेंद्र पलासी को बलुआ ड्योढ़ी 132/33 ग्रीड स्टेशन से बिजली आपूर्ति कार्य प्रारंभ न होने पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। बैठक में उपस्थित लोगों की मांग थी कि पलासी में पावर स्टेशन होते हुए भी पलासी के साथ सौतेला व्यवहार क्यों ? बलुआ पावर स्टेशन से जोकीहाट व टेढ़ागाछ को बिजली तो पलासी को क्यों नहीं? बता दें कि पलासी के लोग लॉ वोल्टेज , लोड शेडिंग व अनियमित बिजली आपूर्ति...