कोडरमा, मई 20 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। गरमी आते ही बिजली विभाग का रवैया भी लचर हो गया है। इन दिनों प्रखंड में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी है। दिनभर बिजली का आना-जाना लगा रहता है। बिजली कब आती है, कब जाती है, इसका कोई ठिकाना नहीं है। लोगों का कहना है कि इस उमस भरी गर्मी और बिजली की बदहाली ने लोगों की रातों की नींद उड़ा दी है। विभाग की ओर से दावा किया जाता है कि कभी 33 हजार जो कभी 11 हजार वोल्ट वाले तार की मरम्मत को लेकर बिजली आपूर्ति बाधित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...