नई दिल्ली, मई 20 -- नई दिल्ली प्र.सं.। गर्मी बढ़ने के साथ राजधानी में बिजली की मांग में तेजी देखी जा रही है। मंगलवार को इस सीजन में पहली बार मांग 7,401 मेगावाट तक पहुंच गई। बीआरपीएल ने 3,285 मेगावाट और बीवाईपीएल ने 1,559 मेगावाट बिजली की आपूर्ति बिना किसी बाधा के दिल्लीवासियों को उपलब्ध कराई। राज्य लोड डिस्पैच सेंटर के अनुसार मंगलवार दोपहर 3:11 बजे दिल्ली की अधिकतम बिजली मांग 7,401 मेगावाट रही। सोमवार को अधिकतम बिजली की मांग 7,265 मेगावाट रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...