बोकारो, जुलाई 23 -- जैनामोड़। मानसून में रुक- रुक कर बारिश के कारण कई दिनो से बिजली की भारी कटौती हो रही है । जैसे ही मौसम बदलने के साथ ही जैनामोड़ व आसपास के क्षेत्र से बिजली ब्लैक आउट हो जाती है। लेकिन मौसम के सुधार होने के बाद भी लोगों को बिजली के लिए लंबे समय का इंतिजार करना पड़ता है। बिजली के ब्लैक आउट होने से जैनामोड़ शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगो का जनजीवन अस्त व्यस्त हो जाता है।अगर हम विद्युत सब स्टेशन जैनामोड़ से जुड़े जैना, कसमार एवं बीआरएल फिटर की बात करें तो इन दिनो 24 घंटे में छह घंटे भी बिजली लोगों को नसीब नही हो रही है। इतना ही नही लोगों को अंधेरे में भी रात गुजारने के लिए मजबूर हो जाते है। उपभोक्ताओ का कहना है, कि जब मौसम ठीक - ठाक रहने के बाद भी रात को बिजली नही मिलने से उमस भरी गर्मी से भी हाल बेहाल हो जाता है। इधर विभागीय ल...