गाजीपुर, जून 19 -- गाजीपुर। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में बिजली की बदहाल स्थिति के खिलाफ सरजू पांडे पार्क में प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष विवेक राय और किसान प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष नागेंद्र यादव ने कहा कि आज बिजली की बदहाल स्थिति के कारण जनता त्रस्त है। उनकी पीड़ा को कोई सुनने वाला नहीं है। योगी सरकार प्रदेश को लालटेन युग में ले जा रही है। जिला उपाध्यक्ष जावेद अहमद और जिला महासचिव गोपाल वर्मा ने कहा कि सरकार का नियंत्रण बिजली विभाग पर नहीं रह गया जिससे विभाग मनमाना हो गया है। सरकार निजीकरण को बढ़ावा दे रही है,जिसका आम आदमी पार्टी विरोध करती है। नागेंद्र शर्मा व वाजिद खान ने कहा है कि यूपी में बिजली कटौती एक बड़ी समस्या है, लेकिन सरकार इस समस्या से निपटने के बजाए लगातार बिजली की दरों में वृद्धि के काम में लगी हुई है। अल्पस...