अलीगढ़, मई 5 -- -देहदान कर्तव्य संस्था के नए सदस्य सम्मानित अलीगढ़। देहदान कर्त्तव्य संस्था के विष्णुपुरी स्थित कार्यालय पर रविवार को आयोजित कार्यक्रम में नए सदस्यों को सम्मानित किया गया। सदस्यों को प्रशस्ति पत्र व परिचय पत्र दिए गए। कार्यक्रम में बिजली की बचत के प्रति जागरूक किया गया। संस्था के सचिव डॉ. जयंत शर्मा ने बताया कि संस्था की सदस्यता में निरंतर वृद्धि यह दर्शाती है कि लोग अब रक्त, नेत्र और देहदान के प्रति सजग हो रहे हैं। अब तक संस्था के माध्यम से 97 नेत्रदान और 24 देहदान हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि देशहित में बिजली बचत एक जरूरी कदम है। इसके लिए लोगों को प्रेरित करना आवश्यक है। अध्यक्ष डॉ. एसके गौड़ ने कहा कि अंगदान करके हम किसी जरूरतमंद को नया जीवन दे सकते हैं। देश की रक्षा केवल सीमाओं पर तैनात सैनिकों की जिम्मेदारी नहीं, बल्क...