फर्रुखाबाद कन्नौज, मार्च 20 -- नवाबगंज, संवाददाता। बिजली का बकाया वसूलने के लिए बुधवार को एसडीओ की देखरेख में अभियान चलाया गया। बकायेदारों से बिल जमा कराने का प्रयास किया गया। जब बकायेदारों ने बिल जमा नही किया तो एक दर्जन से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काट दिये गये। कस्बे में बिजली की टीम बकाया वसूलने के लिए निकली। एसडीओ ने बताया कि जो बकायेदार उपभोक्ता हैं वह अपना पैसा जमा करें। इसमें किसी तरह की देरी न करें। कहीं कोई समस्या हो तो बतायें जिससे कि उसका समाधान किया जा सके। कस्बे में अभियान चलने से खासा हड़कंप देखने को मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...