सोनभद्र, अगस्त 20 -- अनपरा,संवाददाता। बिजली खपत ने एक बार फिर तेवर कड़े कर लिए है। उमस भरी गर्मी से जून के बाद पहली बार बिजली की पीक डिमाण्ड मंगलवार की रात्रि में 30251 मेगावाट के पार पहुंच गयी। उत्पादन निगम के अनपरा बिजलीघर की पांच सौ मेगावाट की छठवीं और एमईआईएल अनपरा सी बिजलीघर की 600 मेगावाट की पहली इकाइयां बंद होने से पीक डिमाण्ड पूरा करने में सिस्टम कंट्रोल के पसीने छूट गये। रोजाना बिजली खपत भी बढकर चालू माह के अधिकतम 582 मिलियन यूनिट तक पहुंच गयी। रिजर्व शट डाउन पर बंद इकाइयों को चलवाया गया जिसके बाद हालात सम्भालें गये। अनपरा बिजलीघर की तकनीकी कारणों से 15 अगस्त से बंद पांच सौ मेगावाट की छठवीं इकाई को बुधवार 20 अगस्त की सुबह 04:29 पर सफलतापूर्वक चालू कर लिया गया। एमईआईएल अनपरा सी की भी 18 अगस्त को बंद हुई 600 मेगावाट की पहली इकाई भी...