अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली व्यवस्था को मजबूत और आधुनिक बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम शुरू हो चुका है। शहर की बढ़ती जरूरतों को देखते हुए नए बिजलीघरों की मंजूरी मिल चुकी है, मौजूदा वितरण तंत्र को भी अपग्रेड किया जा रहा है। हरदुआगंज तापीय परियोजना की नई इकाई से उत्पादन क्षमता बढ़ी है, वहीं स्ट्रीट लाइटों को पूरी तरह ऑटोमेटिक करने की दिशा में कदम बढ़ाया गया है। सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने और ट्रांसफार्मरों को सुरक्षित करने जैसी पहलें अलीगढ़ को आत्मनिर्भर और आधुनिक ऊर्जा शहर बनाने की दिशा में अहम साबित होंगी। सड़कों पर खड़े ट्रांसफार्मर, अव्यवस्थित खंभों और झूलते तारों से बढ़ते खतरे पर चलाए गए 'हिंदुस्तान अभियान' का असर आखिरकार दिख गया। अलीगढ़ में बिजली सुधार की दिशा में अब कई परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ रही हैं। शहर की व...