पूर्णिया, जनवरी 2 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। नगर पंचायत जानकीनगर के विश्वकर्मा चौक पर बिजली की तार गिरने से घर में रखे दो जर्सी गाय की मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब रात्रि में सब लोग सोए हुए थे। गृहस्वामी अशोक महतो ने बताया कि रात्रि में बिजली की तार गिरने के करण घर के अंदर रखी दो जर्सी गाय की मौत हो गई। किसान के अनुसार दोनों जर्सी गाय लगभग एक लाख की थी। घटना की सूचना स्थानीय विद्युत विभाग के पदाधिकारी को दी गयी है। इधर, नगर पंचायत जानकीनगर के मुख्य पार्षद रमेश पासवान ने अविलंब जर्जर तार को बदलने के लिए विभागीय अधिकारी को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...