गंगापार, अप्रैल 11 -- जैसे-जैसे गर्मी अपने शिखर पर पहुंच रही है उसी तरह से विद्युत कटौती भी बढ़ती जा रही है। जबरदस्त विद्युत कटौती से लोगों की न केवल नींद हराम हो रही है साथ ही साथ उनके सामने पीने के पानी की भी समस्या खड़ी हो रही है। बावजूद इसके स्थानीय पावर हाउस के कर्मचारी और अधिकारी विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में कोई रुचि नहीं दिख रहे हैं। क्षेत्र के दो उप केंद्रों कौहट और लालतारा से जबरदस्त बिजली कटौती की जा रही है। सुबह से लेकर शाम तक तो विद्युत कटौती को लोग किसी तरह झेल ले रहे हैं पर रात में कटौती होने से लोगों की नींद हराम हो रही है। इतना ही नहीं क्षेत्र में पीने के पानी के लिए लोगों के पास ज्यादातर उनके द्वारा लगाए गए सबमर्सिबल ही एकमात्र साधन हैं जो, विद्युत कटौती के चलते बंद हो जाते हैं और लोगों के सामने पीने की पान...