लखीसराय, सितम्बर 19 -- चानन। बिजली चोरी को लेकर चानन एवं बन्नु बगीचा थाना में कुल दर्जनभर से ज्यादा लोगों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। कनीय अभियंता रवि कुमार ने बताया कि 12 लोगों पर ममाला दर्ज कराया है। मानवबल के साथ रामनगर, बंषीपुर, रेउटा, गोपालपुर एवं चुरामन बीघा में सभी पर जुर्मना लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...