मुंगेर, नवम्बर 23 -- टेटियाबंबर,एसं.। बिजली चोरी कर उपयोग किए जाने के मामले में टेटिया बंबर एवं गंगटा थाना में अलग-अलग चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि हवेली खड़गपुर के जेई अमित कुमार द्वारा दरियापुर वन पंचायत निवासी दिलीप यादव एवं इसी पंचायत के डढ़ियार निवासी उमेश यादव के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। साथ ही दोनों पर 50432 एवं 2642 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। वहीं दूसरी ओर टेटिया बंबर थाना में भी बिजली चोरी मामले में दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार केहरी ने बताया कि बिशनपुरा निवासी सरिता देवी एवं फरसा निवासी सोनू कुमार पर जेई रंजीत कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, साथ ही दोनों पर जुर्माना भी लगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...