समस्तीपुर, मई 4 -- उजियारपुर, निसं। अंगारघाट थाना के चैता दक्षणी गांव में बिजली के तार से निकली चिंगारी से एक घर जलकर राख हो गया। इसमें वार्ड 10 निवासी राजिंदर राय के पुत्र मनोज राय के घर में रखे सभी सामान जलकर नष्ट हो गया। आसपास के लोगो ने निजी नलकूप व नल का जल के बोरिंग से भड़की आग पर काबू पाया। पूर्व मुखिया कमलकांत राय ने बताया कि आग बिजली के तार से भड़की चिंगारी से ही लगने की संभावना है। उन्होंने बताया कि हादसा के सम्बंध में सीओ उजियारपुर को सूचना देकर सरकारी राहत राशि देने का निवेदन किया गया है। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...