गोपालगंज, जून 12 -- कुचायकोट। बुधवार को कुचायकोट प्रखंड के सिसवां गांव में बिजली की चपेट में आने से एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई। घायल युवती की पहचान तूफानी यादव की पुत्री सबिता कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह घर के पास किसी कार्य में लगी हुई थी। अचानक करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गई। स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने उसे नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों की निगरानी में इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...