समस्तीपुर, अगस्त 24 -- चकमेहसी। थानांतर्गत बेलसंडी पंचायत के बेला चौड़ में मवेशी के लिए चारा लाने के दौरान एक युवती बिजली करंट की चपेट में आने से झुलस गई। हल्ला होने पर जुटे ग्रामीणों ने जख्मी युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है। जख्मी युवती की पहचान बेलसंडी पंचायत के वार्ड 10 निवासी अरुण साह की पुत्री करिश्मा कुमारी ( 16) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवती चारा लाने के दौरान 11 हजार के बिजली की चपेट में आ गई। उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे एवं विभाग को सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराया। इसके बाद युवती को इलाज के लिए ले जाया गया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सूचना पर 112 की टीम भेजी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...