रामगढ़, सितम्बर 17 -- केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत केदला उतरी पंचायत के चोपड़ा मोड़ निवासी सुमन बेग मंगलवार को बिजली के चपेट में आने से बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुमन बेग चोपड़ा मोड़ अपने ससुराल में रहकर निजी वाहन चलाने का काम करते थे। मंगलवार को वह सीसीएल की ओर से चोपड़ा मोड़ कॉलोनी के लिए दिए गए लाइन से अपने घर के लिए टोका फंसाकर लाइन लेने का प्रयास कर रहे थे। जैसे ही सुमन ने टोका फंसाने के लिए उसे तार पर फेंका वैसे ही संयोग से वह टोका पास से गुजरा डीवीसी के 33 हजार वोल्ट के तार पर चला गया। जिसके झटके से सुमन गंभीर रुप से घायल हो गए। उसे सर के अलावे दोनो हाथ और दोनो पैर बुरी तरह झुलस गया है। स्थानिय लोगों ने उसे हाउसिंग स्थित टाटा स्टील वेस्ट बोकारो अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टर न...