पलामू, अगस्त 16 -- छतरपुर, मेदिनीनगर। पलामू जिला के छतरपुर थाना क्षेत्र के दिनादाग पंचायत सिरिसिया टोला निवासी किसान योगेश यादव (40 वर्ष) की मौत शनिवार को करंट लगने से हो गई है। मृतक की पत्नी कौशल्या देवी ने बताया कि सुबह खाना खाने के बाद खेत की जुताई करने जा रहे थे। झाड़ियां में गिरे बिजली की तार नहीं दिखाई नहीं दिया और बिजली तार के चपेट में आ गए। अचेत अवस्था में परिजनों ने छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदनीनगर के मेदनी राय मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...