संतकबीरनगर, अप्रैल 10 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाना के ग्राम मलौली पोस्ट कुसुरू खुर्द में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवती की मौत हो गई। बखिरा थाना के ग्राम मलौली पोस्ट कुसुरू खुर्द निवासी बाबूराम चौधरी का परिवार गुरुवार को दिन में गेहूं की मड़ाई करा रहा था। इसी दौरान लगभग 11 बजे तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरी। मड़ाई के समय खेत में मौजूद बाबूराम चौधरी की पुत्री आरती चौधरी (19) बिजली की चपेट में आ गई। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हुई। आंखों के सामने अचानक हुई घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...