नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- नई दिल्ली। देश में बिजली की खपत नवंबर में मामूली 0.31 प्रतिशत घटकर 123.4 अरब यूनिट रह गई। यह एक साल पहले इसी महीने में 123.79 अरब यूनिट थी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल अक्तूबर में बिजली की खपत सालाना आधार पर 5.8 प्रतिशत घटकर 131.07 अरब यूनिट रह गई थी। विशेषज्ञों ने कहा कि अक्तूबर में देश के विभिन्न भागों में बेमौसम बारिश हुई जिससे शीतलन उपकरणों की आवश्यकता कम हो गई और नवंबर में सर्दी शुरू होने के साथ ही इनका इस्तेमाल लगभग बंद हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...