पूर्णिया, जुलाई 29 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर में बढ़ती बिजली कटौती की समस्या को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता डॉ आलोक राज की अगुवाई में एक शिष्टमंडल ने सोमवार को विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से जाकर मुलाकात की। अधीक्षण अभियंता को शिष्ट मंडल ने मांग पत्र सौंपा और तीन दिन के भीतर बिजली कटौती की समस्या में सुधार न होने पर सड़क पर उतरकर आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से यह मांग की गई है कि आए दिन पूर्णिया जिले में बिजली की व्यवस्था लचर होती जा रही है जिसके कारण पूर्णिया के आम जनमानस को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय जनता दल ने कहा है कि अगर तीन दिनों के अंदर बिजली की व्यवस्था में सुधार नहीं हुई, तो बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर उतरकर राष्ट्र...