बलरामपुर, जुलाई 9 -- ललिया। तराई क्षेत्र में बिजली की भारी कटौती की जा रही है। बिजली उपभोक्ता भीषण गर्मी में परेशान रहते हैं। क्षेत्र के भवनियापुर, मकुनहवा, इटैहिया, ललिया, बजरडीह, लखनीपुर, भुसैलिया, भौरही, मथुरा बाजार, करमैती, प्रानपुर आदि गांव में लो वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या बनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...