रामपुर, जुलाई 16 -- रामपुर। बिजली की आंख मिचौली से शहर से लेकर देहात तक हाहाकार है। उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। लोगों ने बताया कि प्रत्येक दस मिनट में बिजली गायब हो जाती है। जिससे उनकी रात की नींद उड़ी हुई है और लोग सुकून से सो भी नहीं पा रहे हैं। रात में नींद पूरी न होने से अगले दिन लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। शहर में पांच तो देहात में छह घंटे बिजली कटौती से लोग परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...