गिरडीह, मई 17 -- गांडेय, प्रतिनिधि। लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के दौरान पिछले आठ दिनों से गांडेय प्रखंड में कम वोल्टेज और बिजली की आंख-मिचौली से ग्रामीण परेशान हैं। बिजली विभाग के इस रवैया को लेकर विभाग के प्रति ग्रामीणों का रोष व्याप्त है। बता दें कि गांडेय प्रखंड के 274 गांवों में बिजली आपूर्ति के लिए विभाग ने सभी गांवों को 6 फीडर में बांटा है। जिसमें गांडेय, सिजुआ, बरियारपुर, अहिल्यापुर, ताराटांड़ और देवपुर शामिल हैं। उक्त सभी फीडरों के गांवों में बिजली की समस्या हो रही है। आलम यह है कि गांडेय में ग्रामीणों में मात्र 8-10 घंटे ही बिजली मिल पा रही है। जितनी देर बिजली मिलती है उसमें भी वोल्टेज कम रहता है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने कहा कि उमस भरी गर्मी में भी बिजली नहीं मिल पा रही है। बिजली नहीं रहने के कारण मोटर नहीं चलता है, जिससे पानी की...