पीलीभीत, अक्टूबर 6 -- पीलीभीत। संडे के दिन मौसम में बढ़ते उठते तापमान की वजह से गरमी बढ़ रही है। इस बीच बिजली के फाल्ट भी परेशान कर रहे हैं। संडे को बिजली की बार बार आंखमिचौली से लोगों को असुविधा रही। लोग परेशान रहे कि यह संडे को ही ऐसा क्यों होता है। संडे को सबसे पहले जेपी रोड पर लाइट नहीं आने की समस्या सामने आई। कारोबारी क्षेत्र में लेागों को सुबह से ही संडे के दिन व्यापार आदि को लेकर जेनसेट संचालित करने पड़े। इसकी शिकायत भी की गई। बिजली विभाग के द्वारा बताया गया कि लाइन में अर्थिंग हो रही है।इस वजह से परेशानियां है। बीस मिनट बाद बिजली आपूर्ति का दावा किया गया। इसके बाद पोल लूजिंग की समस्या को चेक किया गया। जेपी रोड पर समस्या को सही किया गया तो तहसील पुरानी की तरफ असुविधाएं हो गई। सुनगढ़ी की लाइट भी काफी देर से न आने की वजह से परेशानिया...