अल्मोड़ा, जनवरी 29 -- नगर में इन दिनों बिजली की आंख मिचोली से लोग परेशान हैं। बुधवार को भी यह सिलसिला जारी रहा। नगर के विभिन्न हिस्सों में कई बार कुछ देर के लिए बिजली कटौती रही। इससे बिजली से होने वाले काम प्रभावित रहे। लोगों को सीएससी सेंटर, बिल भुगतान केंद्र आदि में दिक्कतों का समना करना पड़ा। हालांकि ऊर्जा निगम की ओर से लोगों को ज्यादा इंतजार नहीं करवाया गया। लेकिन बार-बार बिजली गुल होने से काम प्रभावित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...