पीलीभीत, जनवरी 30 -- गर्मियों का सीजन शुरू होने से पहले ही सर्दी में भी बिजली आपूर्ति को लेकर लोग परेशान है। लगातार होने वाले फाल्ट और आपूर्ति में ट्रिपिंग की वजह से लोगों को दिक्कतें हो रही हैं। सर्दी के बाद अब आने वाले दिनों में गरमी का सीजन शुरू होगा। इस बीच लगातार ही गरमी में आपूर्ति सुचारू और दुरुस्त करने के दावे विभागीय अधिकारी करते रहते हैं। पर बुधवार को बार बार बिजली की आंख मिचौली ने लोगों को हैरान और परेशान कर दिया। इससे बार बार उपभोक्ताओं की तरफ से बिजली आपूर्ति को लेकर शिकायतें की जा रही हैं। सुबह के वक्त मेाहल्ला अशरफ खां में लाइट गुल होने पर शिकायत की गई। इसके बाद बताया गया कि आयुर्वेद कॉलेज क्षेत्र की तरफ भी बिजली गुल हो गई। जोशी टोला औरज्वाला देवी मंदिर के आसपास भी बिजली व्यवस्था दगा दे गई। बताया गया कि एबीसी केविल का काम च...