अलीगढ़, जुलाई 26 -- फोटो, -शहर के कई क्षेत्रों में घंटों गुल रही आपूर्ति -बिजली न होने से पानी का छाया रहा संकट अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली ने शनिवार को लोगों की परेशानी को कई गुना बढ़ा दिया। शहर के कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति घंटों ठप रही। कहीं कम वोल्टेज तो कहीं ट्रिपिंग की समस्या रात तक बनी रही। शिवपुरी, रघुवीरपुरी, गांधीपार्क, अशोक नगर, हनुमानपुरी आदि क्षेत्रों में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तेज उमस और बढ़ते तापमान के बीच बिजली न होने से लोग परेशान रहे। पंखे-कूलर बंद हो गए, पानी की मोटरें भी नहीं चल सकीं। कई घरों में पेयजल संकट गहरा गया। बच्चों, बीमारों और बुजुर्गों की हालत सबसे ज्यादा खराब रही। विद्युत विभाग के सोशल मीडिया ग्रुप पर शिकायतों का अंबार लग गया। विभागीय टीमें शिकायतों का निस्तारण करने में रात तक जुटी...