अलीगढ़, सितम्बर 16 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। शहर में बिजली की आंखमिचौली से लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है। डोरी नगर स्थित प्रजापति वाली गली में मंगलवार को घंटों बिजली गुल रही, जिससे लोगों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। वहीं सासनीगेट, पला रोड औद्योगिक क्षेत्र, जयगंज और सराय मानसिंह में पिछले कई दिनों से बिजली आपूर्ति बेहद खराब है। कई-कई घंटे बिजली गुल रहने से उद्योग धंधों पर असर पड़ रहा है। फैक्ट्री मालिकों का कहना है कि उत्पादन रुकने से आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। सुदामापुरी फीडर से जुड़े बेगम बाग माली वाली गली में तीन दिन से लगातार वोल्टेज की समस्या बनी हुई है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि ऑनलाइन शिकायतें तीन बार दर्ज कराने के बावजूद अब तक समाधान नहीं हुआ। लगातार वोल्टेज की अनियमितता से घरों में लगे पंखे, फ्रीज और अन्य उपक...