रामपुर, जून 14 -- सोशल एक्टिविस्ट मौहम्मद राकिम खां ने अधीक्षण अभियंता को पत्र सौंपकर बिजली की आंख मचौली और फाल्ट के नाम पर दिनों रात दस से ग्यारह घंटे बिजली काटने के साथ ही रजा इंटर कालेज के जेई पर लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया है। सोशल एक्टिविस्ट ने पत्र में कहा कि विद्युत वितरण खण्ड प्रथम रामपुर के उपखण्ड द्वितीय के उपकेन्द्र रजा इंटर कॉलेज क्षेत्र के मिस्टन गंज फीडर व अन्य फीडर पर गुरूवार की शाम समय 5 बजे से शुक्रवार की दोपहर 1:30 बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं मिली। गर्मी में लचार बिजली व्यवस्था से 8000 से अधिक उपभोक्ताओं को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ा। कहा कि उपकेन्द्र पर आठ फीडर पर दो इनकमिंग लगभग 20 घंटे से आंख मचौली का खेल जारी है। कहा कि उपकेन्द्र पर 13 प्राइवेट 5 सरकारी कर्मचारी हैं। दिन में 18 लोगों का स्टाफ होने के रात में स्टा...