रामपुर, फरवरी 7 -- रामपुर। बिजली बकाए बिल की वसूली को लेकर बिजली विभाग की ओर से लगातार अभियान चलाया जाता है। इसके तहत बकाएदारों के बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं, जुमार्ना भी वसूला जा रहा है लेकिन सरकारी विभाग बिजली बिल का करोड़ों रुपये दबाए बैठे हैं। जिले में विद्युत विभाग घरेलू बकाएदारों से वसूली को लेकर सख्ती दिखा रहा है। पूरे जिले में आए दिन चेकिंग अभियान चलाया जाता है। सख्ती ऐसी कि आम उपभोक्ताओं के 5 से 10 हजार रुपये भी बकाया होता है तो उनके बिजली कनेक्शन काट दिए जाते हैं। वर्तमान में बड़े बकाएदार उपभोक्ताओं की संख्या हजारों में है। इन पर 36.97 करोड़ का बकाया है। इनमें ज्यादातर घरेलू कनेक्शन हैं। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण क्षेत्रों की बिलासपुर, स्वार, सदर और मिलक तहसीलों में छह विभागों पर करीब 18.17 करोड़ का बकाया है। जिसमें 716 आंगड़बाड़ी कें...