बस्ती, सितम्बर 24 -- बस्ती। बिजली विभाग की ओर से विद्युत वितरण खंड कार्यालयों सदर, हर्रैया, ग्रामीण व रुधौली में 24 व 25 सितंबर को मेगा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में विद्युत बिल जमा कराने, पीएम सूर्य घर योजना का लाभ दिलाने, स्मार्ट मीटर स्थापना व उससे संबंधित समस्यों का निदान, बिल संशोधन, नए संयोजन निर्गत किए जाने, लोड बढाने, मीटर बदलने के साथ अन्य वाणिज्यिक समस्याओं का निस्तारण कैम्प में किया जाएगा। उपभोक्ता सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे के बीच खंड कार्यालय पहुंचकर समस्या का निस्तारण करा सकते हैं। अधिशासी अभियंता सदर शुभम पांडेय ने बताया कि उपभोक्ता समस्याओं से संबंधित अभिलेख के साथ कार्यालय पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। मौके पर मौजूद अधिकारियों व स्टॉफ की मदद से समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...