आजमगढ़, नवम्बर 29 -- आजमगढ़, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के बलरामपुर में हुनमान जी की प्रतिमा और बिजली का मीटर चोरी हो गया। हर्रा की चुंगी निवासी मयंक गुप्ता ने आरोप लगाया कि बलरामपुर में उनकी पुस्तैनी जमीन है। जिसमें भगवान हनुमान की प्रतिमा स्थापित थी और बिजली का मीटर लगा हुआ था। दो दिन पूर्व रात में चोर हनुमान की मूर्ति और बिजली का मीटर उठा ले गए। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोट दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...