गोरखपुर, जून 7 -- चिलुआताल। चिलुआताल थाना क्षेत्र जंगल बहादुर अली शेषपुरवा स्थित एक प्लाट से बिजली का मीटर उखाड़ कर ले जाने के आरोप में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। आजाद चौक रुस्तमपुर निवासी फैज सिद्दीकी ने चिलुआताल पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि मेरे बाबा नबीशेर सिद्दीकी के नाक का एक प्लाट जिसकी बाउंड्री कर गेट लगा हुआ। उसमें बिजली का कनेक्शन लेकर मीटर लगवा दिया गया था। पांच जून को बाबा के कहने पर मै प्लाट की देखभाल के लिए आया तो देखा कि आजाद पुत्र अब्दुल हसन निवासी शेखपुरवा बाउंड्री फांद कर बाहर निकल रहा था। उसके हाथ में बिजली का मीटर एवं तार था, जिसे चुरा कर ले जा रहा था। जब विरोध किया तो उसने कहा कि इस प्लाट पर हमने मुकदमा कर दिया है। मैं तुम लोगों को यहां पर मीटर, तार नहीं लगने दूंगा। मैंने तत्काल इसकी...