हाथरस, नवम्बर 28 -- बिजली का प्लग निकलते वक्त लगा करंट तो गर्म पानी से तुलसी महिला -(A) बिजली का प्लग निकलते वक्त लगा करंट तो गर्म पानी से तुलसी महिला - कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव रुद्रपुर में हुआ हादसा - झुलसी महिला को परिवार के लोग उपचार के लिए लेकर आए जिला अस्पताल हाथरस। जंक्शन क्षेत्र के गांव रुद्रपुर में बिजली का प्लग निकालते वक्त महिला को करंट लगा और फिर उसके ऊपर गर्म पानी गिरने से महिला झुलस गई। झुलसी महिला को परिवार के लोग उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पर उसका उपचार जारी है। कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव रुद्रपुर निवासी नेहा पत्नी शिवशंकर ने बाल्टी में रॉड लगाकर बिजली से गर्म करने के लिए पानी लगा दिया। उस रॉड का प्लग बिजली के बोर्ड से निकालते वक्त महिला को करंट लग गया। जिससे उसका हाथ गर्म पानी वाली बाल्ट...