संभल, अक्टूबर 28 -- चन्दौसी। रेलवे फाटक 36 बी गांव के पास रविवार की रात 11:30 बजे ट्रांसफॉर्मर रखे बिजली का गला पोल सड़क किनारे रखे खोखों पर गिर गया। रात होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि दुकानदारों का काफी नुकसान हो गया। रेलवे फाटक 36बी के निकट दो खंभों पर दो ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं। यह पोल काफी समय से गले हुए थे। रात अचानक एक पोल लकड़ी के खोखों के ऊपर गिर गया। दिन में इस स्थान पर खासी आवाज जाही रहती है और दुकानों पर ग्राहक भी बैठे रहते हैं। रात होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। अगर यह पोल दिन में गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था। दुकानदारों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि आरएलडी योजना के तहत नगर में अभियान चला कर विभाग ने गले हुए बिजली के पोल बदलवाये थे, लेकिन इस पोल को नहीं बदलवाया । जिसके कारण रविवार क...