हाजीपुर, दिसम्बर 8 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता सदर थाना क्षेत्र के अस्तिपुर में सोमवार की दोपहर बाद बिजली का पोल गिरने से तीन व्यक्ति घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल सदर थाना क्षेत्र के अस्तिपुर गांव निवासी नागेंद्र पासवान के 17 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार बताया गया। घायल के परिवार वालों ने बताया कि गांव में मदारी का खेल दिखाने वाला आया हुआ था। इसी दौरान बिजली का बहुत पुराना पोल गिर गया। जिसमें व्यक्ति घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...