गंगापार, मई 8 -- बहरिया विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय बीरापुर में बिजली न आने से तीन दिनों से बच्चों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। बता दें कि प्राथमिक विद्यालय बीरापुर के ग्राउंड में लगा बिजली का खंभा गिर गया है। इस खंभे में प्राथमिक विद्यालय में चलने वाले सबमर्सिबल का वायर जोड़ा गया था। तीन दिन बीत जाने के बाद भी विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने बिजली के खंभे को नहीं लगाया, जिससे स्कूल का सबमर्सिबल पंप नहीं चल पा रहा है। इस भीषण गर्मी में तीन दिनों से बच्चों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है। जिसकी शिकायत प्रधानाध्यपक शारदा पांडेय ने बिजली विभाग से की थी लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...