मथुरा, दिसम्बर 7 -- थाना अंतर्गत गांव भद्रवन में शनिवार सुबह बिजली का तार टूट कर गिरने से गाय की मौत हो गयी। इसकी जानकारी होने पर लोगों में आक्रोश भड़क गया। शनिवार को गांव भद्रवन, मांट निवासी जवाहर सिंह के घर के बाहर गाय बंधी थी। तभी अचानक ऊपर से जा रही विद्युत लाइन का तार टूट कर गाय के ऊपर गिर गया। करंट लगने से बुरी तरह झुलसी गाय की मौत हो गयी। ग्रामीण घटना के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार मान रहे हैं। लोगों का कहना है कि उस समय दो बच्चे भी वहां खेल रहे थे, गनीमत रही वह बाल बाल बच गये। ग्रामीण मदन सिंह ने बताया कि कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से जर्जर तारों को बदलने के लिए अनुरोध किया जा चुका है लेकिन जेई से लेकर एसडीओ तक किसी ने सुनवाई नहीं की। एसडीओ अजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ह...