रामपुर, मई 22 -- बिजली की जर्जर तार किशोर के ऊपर टूट कर गिर गया। जिससे किशोर तार की चपेट बुरी तरह झुलस गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मोहल्ले वासियों ने बिजली कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगते हुए बिजली घर का घेराव कर लिया। बिजली कर्मचारी बिजली घर से भाग खड़े हुए। मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा है। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते नगर में बिजली के ढीले व झूलते जर्जर तार हादसों को दावत दे रहे है। लेकिन बिजली विभाग हादसों को देखकर भी नहीं चेत रहा है। नगर के मोहल्ला चक स्वार नई बस्ती वार्ड नंबर चार निवासी खलील अहमद का 16 वर्षीय बेटा आयान सब्जी का ठेला लगाकर परिवार का पालन पोषण करता है। बुधवार को आयान सब्जी का ठेला लगाने के बाद किसी काम से घर आ रहा था। घर जाते समय बिजली घर के पीछे मोहल्ले में जर्जर तार अचानक युवक के ऊपर...