मिर्जापुर, अक्टूबर 28 -- राजगढ़। क्षेत्र के करौंदा गांव के कुटिया पुरवा स्थित रिहायशी मकान पर बिजली का तार गिरने से आग लग गई। आग से गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। घटना के समय घर पर कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। गांव निवासी निशा देवी ने बताया कि दो सगी बहने हैं। बड़ी बहन पुष्पा देवी का विवाह भुड़कुड़ा गांव हुआ है। जबकि निशा की शादी परसोधा गांव निवासी राजेश सिंह से हुई है। लगभग 10 वर्ष पहले से करौदा गांव स्थित कुटिया मौजा में घर बनाकर दोनों बहने अपने परिवार के साथ रहती है। बहन के पुत्र मुकेश उर्फ रोहन को घर की चाबी देकर बहनें परसोधा गांव गई थीं। घर पर मुकेश अकेले था। घर के ऊपर से बिजली का तार गुजरा है। रविवार को बिजली का तार टूटकर मकान पर जा गिरा, जिससे मकान में आग लग गई। घटना की जानकारी ह...