गोंडा, मई 19 -- धानेपुर, संवाददाता। शनिवार की देर रात बेकाबू चौपहिया वाहन की टक्कर से ट्रांसफार्मर सहित बिजली का डबल पोल धराशायी हो गया था। इससे आसपास की आपूर्ति ठप हो गई थी। जेई की तहरीर पर पुलिस ने वाहन चालक व स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है। मेहनौन विद्युत उपकेंद्र के जेई अजय कुमार गुप्ता ने पुलिस को तहरीर दी है। इसके मुताबिक धानेपुर इलाके के ग्राम पंचायत त्रिभुवन नगर ग्रंट के मजरा खलिया गांव के पास लगा 11 हजार वोल्ट बिजली के डबल पोल से शनिवार की रात करीब डेढ बजे एक अनियंत्रित स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद डबल पोल सहित ट्रांसफार्मर सहित क्षतिग्रस्त होकर धराशाई हो गया। जेई के मुताबिक घटना में हज़ारों का नुक़सान हुआ है। रात में ही लाइन मैन की ओर से सूचना मिली थी जिस पर रविवार को धानेपुर पुलिस को तहरीर दी गई थी । प्रभारी नि...