फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 10 -- मोहम्मदाबाद। बिजली का करंट लगने से दुकानदार की मौत हो गयी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। कटिन्नर मानिकपुर गांव निवासी वृद्ध रामेश्वर अपने घर के बाहर परचून की दुकान गांव में ही किए हुए है। दुकान पर पंखा नहीं चल रहा था। इस पर वृद्ध ने पंखे को देखा तो उन्हें करंट लग गया। वह अचेत होकर गिर पड़े। इस पर परिजन उन्हें इलाज के लिए पड़ोसी जिले की सीएचसी बेवर ले गये। जहां डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। वृद्ध के पुत्र जितेंद्र की 20 जून को मौत हो चुकी है। इससे वृद्ध टेंशन में भी थे। घटना से पत्नी और बेटों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...