हापुड़, दिसम्बर 5 -- क्षेत्र के गांव बदरखा में एक किशोर करंट की चपेट में आकर झुलस गया। उसको आनन फानन में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में घायल का उपचार चल रहा है। गांव निवासी सूफियान ने बताया कि उसका 13 वर्ष छोटा भाई जीशान बृहस्पतिवार को दुकान से सामान लेने के लिए गया था। वहां उनके मकान के पास वैल्डिंग की दुकान के सामने उसका भाई अचानक करंट की चपेट में आ गया। करंट की चपेट में आने से उनका भाई झुलसकर घायल हो गया। उन्होंने भाई को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...